नोएडा से इंदौर जा रहा बाइक राइडर डिवाइडर से टकराया गंभीर रुप से घायल जिला अस्पताल में उपचार जारी

शिवपुरी। खबर जिले के सतनबाडा थाना क्षेत्र के ख़ूबत घाटी ख़ूबत मंदिर के सामने से आ रही है जहां एक बाइक राइडर डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया। घायल राइडर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि बाइक राइडर नोएडा से इंदौर वापस लौट रहा था।

जानकारी के आनुसार घायल को जिला अस्पताल पहुंचाने वाले नितिन शिवहरे कमलागंज के रहने वाले ने बताया कि मैं आज गुरुवार की शाम खूबत बाबा मंदिर पर पूजा करने गया हुआ था। इसी दौरान मेरी आंखों के सामने रॉयल एनफील्ड बाइक जिस पर एक राइडर सवार था। हाईवे के डिवाइडर से टकरा गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। राइडर ने अपना नाम ब्रायन पिल्ले बताया है। वह नोएडा से इंदौर जा रहा था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *