पेट्रोल पंप को लूटने कि योजना बना रहे 6 हथियारबंद बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने लूट की योजना बनाते उत्तरप्रदेश के 6 हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप को लूटने जाने वाले थे। लेकिन इससे पहले पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया।
जानकारी के आनुसार मुखबिर की सूचना मिली थी कि हवेली होटल के पास दिल्ली नंबर पास आर्टिका कार में सवार कुछ बदमाश पास के ही इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप लूटने की योजना की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते पुलिस बल की दो टीम के साथ दबिश दी गई थी। कार में सवार पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कर रहे थे। इसके आर्टिका कार में कुछ में सवार लोगों को उतार कर तलाशी ली गई थी तो कार में 6 लोग सवार थे।
चैंकिग में आरोपियों के पास से कट्टा, ज़िंदा राउंड, दो कटर, धारदार हथियार, डंडे बरामद किए गए थे। पुलिस ने हथियार सहित आर्टिका कार को जब्त कर उत्तरप्रदेश के 6 बदमाशों के खिलाफ धारा 399, 400, 402, भादवि. 25/27 25वी आर्म्स एक्ट 11, 13 एमपीडीवीपीके के तहत मामला दर्ज किया है।
पकडे़ गए बदमाशों ने नाम मोहम्मद दानिश खान पिता नफीस खान उम्र 21 साल निवासी ग्राम असोडा थाना देहात जिला हापुड़ उत्तरप्रदेश संजीव कुमार जाटव पिता स्व प्रीतम जाटव उम्र 24 साल निवासी ग्राम भीमनगर थाना देहात जिला हापुड़ उत्तरप्रदेश रवि उपाध्याय पिता अनिल उपाध्याय उम्र 23 साल निवास विजय नगर शिवपुरी चौक थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश अमित कुमार जाटव पिता भगत सिंह जाटव उम्र 26 साल निवासी मकान नं. 122 गली नं. 18 अम्बेडकर नगर सेक्टर नं. 09 विजयनगर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश शारूख उर्फ शारिक पिता शाहबुद्धीन सलमानी उम्र 22 साल निवासी ग्राम असोडा थाना देहात जिला हापुड़ उत्तरप्रदेश जानमोहम्मद उर्फ राहुल पिता जमीर उम्र 24 साल निवासी ग्राम मैनापुड़ी थाना सरूपुर जिला मेरठ उत्तरप्रदेश