सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर हाइवे ने नीचे उतरी घटना में बाल-बाल बची सवारियों जान

शिवपुरी। खबर जिले की सुरवाया थाना क्षेत्र से आ रही है जहां अमोला घाटी पर आज शाम को एक सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर हाइवे ने नीचे उतर गई। इस घटना में सवारियों की जान बाल-बाल बच गई। बस में सवार कुछ सवारियों को मामूली चोंटे आई हैं। सुरवाया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के आनुसार बस क्रमांक एमपी 30 पी 0642 शिवपुरी से सवारियों को भरकर करैरा की ओर ले जा रही थी। इसी दौरान अमोला घाटी पर बस का एक्सल टूट जाने से बस अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे उतरकर पहाड़ी के काटे हुए हिस्से से टकराकर थम गई। इस दौरान बस में सवार लोगों की चीख निकल गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
Advertisement