बीमारी से त्रस्त चल रहे किसान ने इल्ली मारने की दवा का सेवन कर लिया, उपचार के दौरान मौत

बैराड़। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के बेरजा गांव से आ रही है। जहां रहने वाले 36 साल के किसान ने बुधवार की रात अपने घर में रखी इल्ली मारने की दवा को पी लिया। तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन किसान को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

जानाकारी के अनुसार मृतक के भाई हल्के शिवहरे ने बताया कि उसका भाई गोले शिवहरे खेती-किसानी का काम करता है। कुछ महीनों से गोले बीमार चल रहा था इसके चलते उसका मानसिक संतुलन भी हल्का बिगड़ गया था।

बुधवार की रात गोले ने घर में रखी इल्ली मारने की दवा को पीलिया था तबीयत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान मेरे भाई ने दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *