प्रताप की किचिन में मिली लाश: पत्नी बोली करंट लगा है, पिता बोले दोस्त ने शराब पिलाकर हत्या की है

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बड़े गांव में बीती रात एक युवक की अपने ही घर के किचन में संदिग्धावस्था में मौत हो गई। इस मामले में मृतक की पत्नी ने जहां करंट की चपेट में आने से पति की मौत होना बताया है वहीं मृतक के पिता ने बेटे के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बड़ा गांव के रहने वाले प्रताप पुत्र श्रीलाल आदिवासी उम्र 30 वर्ष की बीती रात अपने घर के किचन में करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के पिता श्रीलाल ने गांव के ही महेश पुत्र शंकर आदिवासी पर शराब पिला कर पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद सबूतों के आधार पर मामले में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।