स्वर्णकार समाज ने मनाई महाराज अंबरीश जी की जयंती

बैराड़। शरद पूर्णिमा के अवसर पर ठाकुर बाबा मंदिर पर स्वर्णकार समाज बैराड़ द्वारा अपने कुल शिरोमणि श्री अंबरीश महाराज जी की जयंती मनाई। इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर एवं महाराज अंबरीश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम की शुरुआत की गई, कार्यक्रम में समाज के सभी वरिष्ठ लोगों का सम्मान स्वर्णकार समाज युवा मंडल के सदस्यों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाज के उत्थान हेतु एकजुट होने का संकल्प लिया गया, कार्यक्रम में सामूहिक स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया।

स्वर्णकार समाज के द्वारा नगर बैराड़ में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि माननीय लो.नि.वि.राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा जी एवम राज्यमंत्री प्रहलाद भारती शामिल हुए। कार्यक्रम में पोहरी एवं भटनावर से पधारे हुए स्वर्णकार समाज के सभी मुख्य अतिथि भी शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार युवा मंडल बैराड़ के सदस्यों के द्वारा किया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *