सुअरों का आतंक: अचानक बाईक के सामने आ गया सूअर, लाईव घटना CCTV में कैद

शिवपुरी। बैसे तो पूरा शिवपुरी जिला सूअरों के चलते परेशान है। यहां सूअरों का इतना आतंक है कि यहां सूअर आतंक का पर्याय बने हुए है। यह वीडियों जो आज सोशल मीडिया पर बायरल हो रहा है। उसमें एक बाईक पर सबार तीन लोग कैसे एक सूअर के चलते दुर्घटना का शिकार हो गए। गनीमत रही कि बाइक की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी जिस वजह से किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। तीनों घायल बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
बदरवास नगर के वीटी स्कूल मे लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड हुई। जिसमें एक बाइक पर तीन युवक सवार थे जो वीटी स्कूल के सामने से होकर गुजर रहे थे कि तभी अचानक उनकी बाइक के सामने सूअर आ गया जिसके कारण बाइक अनियंत्रित हो गई। और तीनों नीचे गिर गए। गनीमत रही कि बाइक की रफ्तार धीमी थी इसके चलते तीनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें नहीं आई। तीनों बाइक सवार अपने खुद ही बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
वीटी स्कूल के संचालक घनश्याम शर्मा ने बताया की है घटना उस वक्त सामने आई जब भी अपने स्कूल के सीसीटीवी कैमरों को कंप्यूटर पर चेक कर रहे थे घनश्याम शर्मा ने बताया कि हालांकि तीनों घायलों की पहचान नहीं हो सकी है परंतु बदरवास में सूअरों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है जिसके चलते आए दिन सूअरों के कारण बाइक सवार हादसे का शिकार हो रहे हैं इसके अतिरिक्त यह सूअर किसानों के फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
