ग्वालियर में गुर्जर समाज द्धारा हिंसा के बाद हाई अलर्ट पर प्रशासन,फ्लैग मार्च निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन

शिवपुरी। बीते रोज शिवपुरी जिले के पडौसी जिले में ग्वालियर में गुर्जर समाज के प्रदर्शन के बाद हुई हिंसा के चलते अब शिवपुरी प्रशासन भी अलर्ट मूड में आ गया है। कल के प्रदर्शन के दौरान ग्वालियर में हिंसक भीड ने जमकर कहर बरफाया। यहां कमिश्नर,कलेक्टर और एसपी की गाडियों की तोडफोड के साथ इस भीड ने जमकर कहर बरफाते हुए कई गाडियों की तोडफोड की। इसे ध्यान में रखते हुए शिवपुरी जिला प्रशासन भी एक्शन मूड में आ गया।
जिसके चलते आज शिवपुरी पुलिस ने अपनी गाडियों और बज्र वाहन के साथ शहर के तीनों थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने अपना शक्तिप्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने सायरन बजाकर शहर में अपराधियों को चैतावनी दी कि अगर किसी ने कुछ भी गलत गतिविधि करने का प्रयास किया तो फिर उसकी खैर नही। यह फ्लैग मार्च कोतवाली क्षेत्र से शुरू होकर फिजीकल क्षेत्र और उसके बाद देहात थाना क्षेत्र में घूमता रहा।