इलाज कराने SHIVPURI का 13 साल का मासूम अपने पिता के पास गुना गया, अचानक लापता हो गया

शिवपुरी। खबर गुना से आ रही है। जहां शिवपुरी से अपने पिता के पास गया एक 13 साल का मासूम अचानक गुना से अपने पिता के कमरे से गायब हो गया। इस मामले की शिकायत पिता ने ​नानाखेडी थाने में दर्ज कराई। जहां मासूम के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार 13 साल का बालक मिलन केवट के पिता सुनील केवट गुना न्यायालय में नौकरी करते हैं और नानाखेड़ी पुलिस स्टेशन के सामने एक किराए का कमरा लेकर अकेले रहते हैं। जबकि मिलन अपने मां के साथ बदरवास रहता है। मिलन की तबीयत खराब थी मिलन को कोटा के अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिए पिता सुनील केवट ने अपने पास गुना बुला लिया था। मिलन के साथ उसका 8 साल का छोटा भाई कान्हा केवट भी साथ गुना पहुंचा था। कुछ दिन पहले मिलन को उसके पिता कोटा उपचार कराने लेकर गए थे। डॉक्टर ने कुछ दिन बाद मिलन को पुनः बुलाया था इसी के चलते मिलन और उसका छोटा भाई कान्हा पिता के पास गुना रुके हुए थे। जबकि मिलन की मां बदरवास अपने घर पर ही थी।

बताया गया है कि मिलन 25 सितंबर की सुबह अपने पिता के कमरे से पिता के ड्यूटी जाने के बाद निकल गया था। जब मिलन के पिता शाम को घर पहुंचे तब छोटे बेटे कान्हा ने उन्हें बताया कि मिलन सुबह 9 बजे का गया फिर वापस नहीं लौटकर नहीं आया। मिलन के गायब होने पर नाबालिग होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *