शिवपुरी से अपनी GF, से मिलने पनिहार गया था BF, दोस्त ने GF, के घर के पास छोड़ा,खेत में मिली लाश

शिवपुरी। खबर ग्वालियर जिले के पनिहार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां शिवपुरी से अपनी प्रेमिका से मिलने गए एक प्रेमी का शव प्रेमिका के घर के पास खेत में मिला है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
बताया जा रहा है की युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पनिहार के खेरिया कछाई गांव में गया था जहां खेत मेे पड़ा हुआ शव मिला है। शव सड़ चुका था, चेहरा पहचान मे भी नहीं आ रहा था। इसलिए संभावना है कि दो से तीन दिन पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। घर वालों ने हाथ पर बने टैटू, कड़ा व कपड़ों से पहचाना। परिजनों का आरोप है कि हत्या प्रेमिका के परिजनों ने की है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है की बीती रात एक किसान ने पुलिस को खबर दी कि पनिहार के खेरिया कछाई गांव में खेत में अंदर एक शव पड़ा है। इस पर रात को ही पुलिस मौके पर जा पहुंची। शव के आसपास बदबू आ रही थी। शनिवार सुबह फॉरेंसिक एक्सपर्ट सीनियर साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव मौके पर बुलाकर पड़ताल कराई। मृतक के कपड़े, कड़ा व टैटू से उसकी पहचान शिवपुरी नरवर के मगरौनी निवासी 22 वर्षीय रामनरेश गुर्जर के रूप में हुई है। रामनरेश 18 सिंतबर से गायब था। दोस्त के साथ घर से निकला फिर नहीं लौटा। जबकि दोस्त लौटकर आ गया था।
क्या है मामला
दरअसल रामनरेश पांच दिन पहले अपने दोस्त शेरू गुर्जर के साथ बाइक पर सवार होकर निकला था। खेरिया गांव मे वह प्रेमिका से मिलने आया था। खेरिया कछाई गांव में उसकी प्रेमिका का मायका है। शेरू का कहना है कि यहां गांव की पुलिया के पास उसके दोस्त ने उसे उतारा। यहीं से रामनरेश ने अपनी प्रेमिका को फोन लगाया और मिलने बुलाया। जब प्रेमिका का मिलना आना तय हो गया तो रामनरेश को उसका दोस्त छोडकऱ चला गया। इसके बाद से न तो उसका फोन लग रहा था न ही वह लौटकर आया।
इसके बाद दोस्त ने पुलिया के आसपास जाकर भी देखा, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद 20 सितंबर को पनिहार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
इनका कहना है
रामनरेश का शव खेत में मिला है। शव सड़ चुका है। पीएम कराने के बाद ही इसके बारे में कुछ बताया जा सकता है। इसकी गुमशुदगी भी थाने में दर्ज की गई थी।
संतोष कुमार पटेल, एसडीओपी पनिहार