करैरा पुलिस ने बिजली से चलने वाली पानी की 10 मोटरों के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने 10 बिजली से चलने वाली पानी की मोटरों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चोरों से दतिया जिले से भी चुराई गई मोटरों को बरामद किया है। करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि 15 सितंबर को करैरा के श्योपुरा गांव के रहने वाले आशाराम कुशवाह ने खेत से दो बिजली की मोटरों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अतिरिक्त भी कुछ मोटरों की चोरी की शिकायत पूर्व में मिली थी।
जानकरी के आनुसार लेदा गांव के रहने वाले कल्ला उर्फ कल्यान रावत और जितेंद्र उम्र 26 साल पुत्र धीरज सिंह रावत ने मोटर चुराई थी जिसके बाद करैरा थाने में दोनों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। वहीं, पता चला कि लेदा गांव का देवेंद्र रावत भी मोटरों की चोरी करता है जिसे पुलिस ने 16 सितंबर को लेदा गांव से गिरफ्तार कर लिया था। जबकि कल्ला और जितेंद्र फरार थे। आज बुधवार को सूचना मिली कि कल्ला उर्फ कल्यान रावत और जितेंद्र रावत लेदा गांव में है जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।