श्री गणेश समारोह समिति के तत्वाधान में लगने लगी अचल झांकियां मुख्य समारोह 28 सितंबर को विजय स्तंभ कस्टम गेट पर मंत्री यशोधरा राजेसिंधिया होगी मुख्य अतिथि

शिवपुरी। शिवपुरी में गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वधान में चल रहे समारोह के अंतर्गत जगह-जगह भगवान गणपति विराजमान है उन्ही पंडालों में अचल झांकियां भी लगने लगी हैं जिन्हें देखने शाम होते ही नगर वासी घरों से निकल पड़ते हैं यह सिलसिला देर रात तक चलता रहता है, आज रात लगने वाली झांकियां में प्रमुख विजय पुरम उत्सव समिति द्वारा भगवान श्री कृष्णा रासलीला की आकर्षक झांकी जनता के दर्शनार्थ लगाई, बाबा उत्सव समिति जल मंदिर रोड में माखन चोर की तो खेड़ापति सरकार युवा समिति ने दुर्गा एवं मां काली सहित शंकर भगवान की झांकी तथा सूर्यवंशी मंडल कोठी नंबर 27 के पीछे ने राधा कृष्ण की झांकी राधा अष्टमी के अवसर पर लगाई,साथ ही पिन्नू महाराज समिति ने भी माखन चोर की।अचल झांकी लगाई।

अचल झांकी निर्णायक मुकेश आचार्य राजीव शर्मा वह बज दुबे ने सभी झांकी निर्माता से आग्रह किया है कि वह अपनी झांकियां समय पर जनता के दर्शनार्थ लगाएं ताकि जनता उनको निहार सके सभी जलपान समितियां व धार्मिक संस्था एवं नगर वासियों से समिति का आग्रह है कि वह दिनांक 28 सितंबर अनंत चौदस को भगवान गणपति की विदाई में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाएं नगर के भव्य कार्यक्रम को भक्ति भाव से और भव्य बनाएं

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *