सबसे ज्यादा सुकून देने बाली खबर: 28 घंटे बाद अपने घर पहुँचा गायब अरुण धाकड़, परिजन बोले भगवान तेरा कैसे करें शुक्रिया

शिवपुरी। आज की सबसे ज्यादा सुकून देने बाली खबर रेलवे स्टेशन से आ रही है। जहां बीते दो दिन से गायब जीके हेरिटेज स्कूल का 7 वीं क्लास का 14 साल का छात्र सकुशल मिला गया है। जब से यह छात्र गायब हुआ था तब से ही पूरे शिवपुरी में उसके सकुशल बापसी के लिए लोग दुआ कर रहे थे।

बताया गया है कि उक्त मासूम अपने टीचर दीपक सेन की पिटाई से छुब्द होकर घर मे एक लेटर लिखकर घर से गायब हो गया था। अरुण ने बताया है कि वह घर से सीधा रेलवे स्टेशन पहुँचा ओर वहां से वह 6 :38 बजे ग्वालियर की ट्रेन में बैठ गया।

उसके बाद वह ग्वालियर जा पहुँचा ओर बीते 18 घंटे से अधिक वह ग्वालियर स्टेशन पर ही बैठा रहा। उसके बाद वह इंदौर जाने बाली इंटरसिटी ट्रेन से बापस शिवपुरी आ गया और फिर शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर बैठा रहा। जहां रेलवे पुलिस के स्टाफ की नजर मासूम पर पड़ी और उन्होंने तत्काल इस मामले की सूचना परिजनों को दी। परिजन अपने बच्चे को सकुशल देखकर भावुक हो गए।

खबर यहां पढ़ें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *