I Miss You Mom/dad- दिपक सर ने पीटा इसलिए दुनिया छोडकर जा रहा हूं,गणेशजी की पूजा करते रहना, पत्र लिखकर 24 घंटे से गायब है 7 वीं का छात्र अरूण धाकड

शिवपुरी। कल शाम से ही अपने घर से गायब हुए 7 वीं क्लास के छात्र अरूण धाकड को गायब हुए 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया। परंतु अभी तक बच्चे का कही कोई सुराग नहीं लग सका है। यह बच्चा अपने घर पर एक चिट्टी भी छोडकर गया है। जिसमें बच्चे ने लिखा है कि वह दीपक सर की पिटाई से परेशान होकर घर छोडकर जा रहा है। परिजनों का रो रोककर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस के साथ साथ अब आम पब्लिक से बच्चे को खोजने की गुहार लगाई है।

चंद्रा कालोनी के रहने वाले दुर्ग सिंह धाकड़ ने बताया कि गुरुवार शाम 5 बजे मेरा बेटा अरुण धाकड़ नबाब साहब रोड स्थित ट्यूशन पढ़ने गया था लेकिन वह ट्यूशन पढ़ने नहीं पहुंचा। दुर्ग सिंह धाकड़ ने बताया कि बेटे अरुण के साथ उसकी छोटी बहन सत्या भी कक्षा 5 की ट्यूशन पढ़ने जाती थी लेकिन कल अरुण ने बेटी को पहले ट्यूशन भेज दिया। फिर कुछ देर बाद अरुण भी ट्यूशन की कहकर घर ने निकल गया। शाम के वक्त ट्यूशन से फोन पर अरुण के ट्यूशन न पहुंचने की सूचना मिली, अरुण घर पर भी नहीं था तभी से उसकी तलाश कर रही हैं लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका है।

बताया जा रहा है कि अरूण धाकड उम्र 14 साल जीके हेरिटज स्कूल का छात्र है। वह अपने घर में इकलौता बेटा है। उसकी छोटी बहन सत्या उससे एक साल छोटी है। यह नबाब सहाब रोड पर ही दीपक सेन सर के यहां कोचिंग जाता था। परंतु कल वह घर से कोचिंग तो गया। परंतु कोचिंग पर नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि दुर्ग सिंह धाकड फलों का ठेला लगाकर अपने बच्चों को पढा रहे थे।

जाने से पहले पत्र में यह लिखकर चला गया अरूण
Deepak sir is beat me so I left my home. I miss my father
I miss mom/dad
मै जा रहा हूं इस दुनिया को छोड के आई मिस यू मॉम डैड
गणेश जी की पूजा करते रहना
मुझे 20 सितंबर 2023 का मारा था
डिब्बे में पैसे रखे थे वो भी ले जा रहा हूं
सॉरी मॉम डेड

बताया जा रहा है कि उक्त मासूम अपने घर के पीछे एक घर में लगे सीसीटीव्ही में पीछे की और से दिखाई दिया है। उसके बाद शहर में लगे इतने सीसीटीव्हीओं में वह कही नजर नहीं आया है। बताया जा रहा है कि मासूम अपने घर से घर में रखे 570 रूपए भी लेकर गया है। इसका उल्लेख भी उसने अपने प​त्र में किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *