शिवपुरी में बह रही है धर्म की वयार,जगह जगह लग रही है मनमोहक झांकियां

शिवपुरी। इन दिनों शिवपुरी में श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वाधान में 39 वा गणेश समारोह बड़ी धूमधाम से सर्वधर्म समभाव में प्रारंभ हुआ नगर में एक सैकड़ा से अधिक स्थानों पर भगवान गणपति के पांडाल लगे हैं। जिन में सुबह शाम नित्य आराधना और गणपति बप्पा मोरिया के नारों से पूरा शहर धर्म में हो गया है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी भगवान गणपति की भक्ति में लीन हैं ।
समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 22 सितंबर 2023 से 26 सितंबर तक पंडालों मैं अचल झांकियां लगाई जाएगी जिन्हें जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की जा रही है । समिति का सभी अचल झांकी निर्माता से आग्रह है कि वह अपनी झांकियां को धार्मिक सामाजिक चरित्र पर ही बनाएं उनमें हरे वृक्षों व जीवित पशु, पक्षियों का उपयोग कतई ना करें ।
समिति का मुख्य कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं कस्टम गेट पर बन रहे भव्य मंच पर दिनांक 27 व 28 सितम्बर को शाम 7 बजे से आयोजित होंगी। जिनका मुख्य आकर्षण चल झांकी प्रतियोगिता , सुंदर विमान प्रतियोगिता तथा सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता के साथ-साथ सोलो, ग्रुप , डुएट नृत्य प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित की जावेगी।
समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला संयोजक रामकृष्ण मित्तल , महासचिव महेंद्र रावत , सचिव मुकेश आचार्य, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर राठौर व प्रचार सचिव बृज दुबे व अचल झांकी सहयोगी वरुण भार्गव, राजीव शर्मा, दीपक जैन, सौरभ सांखला, कार्तिक जैन, विष्णु सोनी, भूपेंद्र विकल , सचिन सैन सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों ने सभी नगर वासियों से आग्रह किया है कि सभी सामाजिक संस्थाएं धार्मिक संस्थाएं व सभी भक्तगण इसमें बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाएं यह कार्यक्रम आपका है आपसे ही नगर की शोभा है अतः शिवपुरी के भव्य कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दें व भक्ति भाव से गणपति भगवान को विदाई दें।