हाईवे पर बसूली का आरोप: SP ने थाना प्रभारी,आरक्षक और सैनिक को किया लाईन अटैच​

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने अवैध बसूली के आरोप के चलते अपने ही थाना प्रभारी सहित दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से लाईन अटैच किया है। यह कार्यवाही उप पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रैंज के पास पहुंची शिकायत के बाद की गई है।

जानकारी के अनुसार मुरैना के एक युवक ने उप पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज के समक्ष शिकायत दर्ज कराई कि आगरा मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग से निकलने वाले वाहनों से थाना प्रभारी और उनकी टीम द्धारा अवैध बसूली की जा रही है। इस अवैध बसूली में उससे भी 1 हजार रूपए बसूले गए है। इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक के पास भेजी गई।

जहां पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने इस मामले में प्रथम दृष्टि में संदिग्ध मानते हुए सतनवाड़ा थाना प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र चंदेलिया, आरक्षक शुभम लोधी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। इसके अंतर्गत सैनिक धर्मेंद्र को भी सतनवाड़ा थाने से हटकर जिला होमगार्ड कार्यालय भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अब इस मामले की जांच करा रहे है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *