TV चालू करने को लेकर विवाद: भाभी ने देवर की लाठी और डंडों से की मारपीट, ममता भाभी के खिलाफ FIR

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के पीएम हाउस के पास से आ रही है। जहां टीव्ही के रिमोर्ट को लेकर देवर और भाभी आपस में भिड गए। यह विबाद इतना बढ गया कि भाभी ने देवर की जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीडित देवर ने पुलिस थाना करैरा में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी अनुसार पीएम हाउस के पास के रहने वाले राका उर्फ जितेंद्र सोनी पुत्र बृजेश सोनी उम्र 36 साल ने बताया कि 21 सितंबर की रात 8:30 बजे में मजदूरी करके अपने घर पहुंचा था। हाथ मुंह धोने के बाद में खाना खाने के लिए बैठ गया था। इसी दौरान मैंने अपनी भाभी ममता केवट से फिल्म देखने के लिए टीवी चालू करने की बात कह दी थी।
इसी बात से झल्लाई मेरी भाभी ममता ने पास में रखे डंडे को उठाकर मेरे सिर में मार दिया जिससे मेरे सिर से खून बहने लगा इसके अतिरिक्त भाभी ने मुझ पर लाठियां बरसा दी। पड़ोसियों ने आकर मुझे जैसे तैसे बचाया और करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इसके बाद आज मैंने अपनी भाभी की शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई है। करैरा थाना पुलिस ने जितेंद्र सोनी की मारपीट करने वाली भाभी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।