जौरा का गुलाब कर रहा था मंदिरों में से घंटे चोरी,24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। आज नरवर थाना पुलिस को मंदिरों में से हो रही घंटों की चोरी के मामले में सफलता हासिल की है। आज पुलिस ने मंदिर से घंटा चुराने बाले चोर को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मंदिर के घंटे बरामद कर लिए है।
नरवर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया अंगोली चक पर राम जानकी मंदिर और बंजारी माता मंदिर में गुरुवार की रात अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजान दिया था। चोर दोनों मंदिरों से घंटे और मुकुट के साथ दान पात्र में चढ़ाई गई नगदी समेट कर रफू-चक्कर हो गया था।
सुबह होते ही स्थानीय श्रद्धालु मंदिरों में पूजा करने पहुंचे, तब पूरा मामला सामने आया। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने अपनी टीम को छानबीन में लगा दिया तभी मगरोनी के रास्ते में सिंघ नदी के पुल से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। जिसने पूछताछ में अपना नाम गुलाब कुशवाह पुत्र बाल गोविंद कुशवाह उम्र 28 साल निवासी जौरा थाना भितरवार बताया। युवक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अन्य मंदिरों में चोरी करना भी स्वीकार किया है। पुलिस युवक से अभी तक उसके द्धारा की गई चोरीयों की जानकारी जुटा रही है।