आर्थिक तंगी से गुजर रही लाडली बहना के पास बीमार भाई को देखने जाने पैसे नहीं थे,खा लिया जहर

शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के मोहनगढ से आ रही है। जहां एक महिला ने आर्थिक तंगी से झूझते हुए अपने ही घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे महिला की तबीयत विगडने लगी। परिजन तत्काल महिला को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां महिला का इलाज जारी है।

जिला अस्पताल में उपचार करा रही सरस्वती आदिवासी ने बताया कि मेरा मायका मायापुर थाना क्षेत्र के पीपलखेडा गांव में है। जहां मेरे भाई की तबीयत अत्यधिक खराब थी आज सुबह मेरी भाभी ने मुझे भाई को देखने के लिए मायके आने की बात फोन पर कही थी। मेरे चार बच्चे हैं मैं जैसे-तैसे मजदूरी कर गुजारा कर रही थी। मेरे पास आने-जाने को पैसे भी नहीं थे। यह बात जब मैंने अपने पति से कहीं तो पति ने मेरे मायके वालों को मुझे आकर ले जाने की बात कही।

इसी बात से आहत होकर मैंने घर में रखी चूहे मारने की दवा को पी लिया। सरस्वती आदिवासी के पति विनय आदिवासी का कहना है कि मैं आज सुबह मजदूरी के लिए घर से निकल गया था सुबह मेरी पत्नी सरस्वती ने अपने मायके अपनी भाभी से बात की थी। मैंने आर्थिक तंगी होने के चलते मायके वालों से सरस्वती को घर से आकर ले जाने की बात कह दी थी।

इसी बात से नाराज होकर सरस्वती ने चूहे मारने की दवा गिलास में घोलकर पी ली। मेरी बहन ने मुझे तत्काल इस बारे में सूचना दी थी। मौके पर पहुंचकर मैंने अपनी पत्नी के हाथ से गिलास छीन लिया था। गनीमत रही कि उसने चूहे मारने की दवा कम ही पी पाई थी जिससे उसकी जान बच गई सरस्वती का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *