BREAKING NEWS: न्यायालय से जमानत पर आया आरोपी, 14 साल की किशोरी को भागकर ले गया मुस्लिम युवक, फर्जी कागजों पर शादी कर ली,5 माह की प्रेग्नेट निकली

शिवपुरी। ख़बर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के गढ़ी बरौद गांव से आ रही है रही है। जहां बीते दिनों घर से गायब एक 14 साल की किशोरी को पुलिस ने ग्वालियर से दस्तयाब कर लिया है। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो चौकाने बाला मामला सामने आया। जांच में सामने आया कि उक्त किशोरी नाबालिग है और वह 5 माह की गर्भवती है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल सुरवाया थाना क्षेत्र के गढ़ी बरौद गांव की एक हिन्दू किशोरी के परिजनों का गौशाला शिवपुरी में मकान है, जिसके चलते किशोरी का अपने मकान पर आना जाना था। इसी दौरान किशोरी की मुलाकात पड़ोस में रहने बाले मुस्लिम युवक फरदीन शाह पुत्र रहुफ शाह उम्र 21 साल निवासी गौशाला शिवपुरी से हो गई थी। जिसके चलते आरोपी 2021 में आरोपी उक्त किशोरी को अपने साथ भागकर ले गया। जहां पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर आरोपी को बाल सुधार गृह में भेज दिया।

जहाँ आरोपी के उस समय नाबालिग होने पर कोर्ट ने इस आरोपी को जमानत दे दी। जहां यह आरोपी जमानत पर बाहर आ गया था। तभी बीते 19 सितंबर की रात्रि में आरोपी उक्त किशोरी को बाइक पर बिठाकर भगाकर ग्वालियर ले गया। जहाँ आरोपी ने जाली आधारकार्ड के आधार पर एक एफिडेविट पर शादी कर ली। जिसमें किशोरी की उम्र 19 साल दर्शाई गई।

इन मामले में परिजनों ने सुरवाया थाने में किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कराई। जहां परिजन जन्म प्रमाणपत्र नही दे सके जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में किशोरी को बालिग मानते हुए गुम इंसान कायम कर मामले की जांच शुरू की।

जहां पुलिस ने जब जांच करते हुए स्कूल से किशोरी के दस्तावेज निकलवाए तो सामने आया कि उक्त किशोरी की उम्र तो 14 साल ही है। तभी गुम इंसान की जांच में पुलिस ने उक्त किशोरी को ग्वालियर से दस्तयाब कर लिया।

जब पुलिस ने किशोरी से जानकारी चाही तो किशोरी ने बालिग होने और शादी का प्रमाणपत्र पुलिस को दे दिया। परंतु जब पुलिस ने उसे स्कूल के कागजात दिखाए तो मामला खुल गया। पुलिस ने बड़ी ही सफाई के साथ किशोरी से आरोपी को फोन लगवाया ओर बातों में देकर उसे थाने बुला लिया।

5 माह की प्रेग्नेट निकली 14 साल की किशोरी
जब आरोपी पुलिस के पास आया तो पुलिस ने आरोपी को पकड़कर किशोरी के धारा 164 के बयान कराए तो किशोरी ने बताया कि उक्त आरोपी पहले उसे भगाकर ले गया था। जहां सुधारगृह से छूटने के बाद आरोपी लगातार किशोरी के साथ संबंध बनाता रहा।

इसी बीच वह प्रेग्नेट हो गई तो आरोपी उसे भागकर ले गया। जहां नोटरी ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिये उससे शादी कर उसे अपने पास रखना चाहता था। इस मामले में पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया तो उसमें वह 5 माह की प्रेग्नेट निकली।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी का DNA टेस्ट कराकर आरोपी के खिलाफ अपहरण,रेप, जाली कागज बनाकर शादी और हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *