आरोप: BOSS अजय सेठ सेलरी के एवज में जिस्म मांग रहा है, पकडकर KISS करता है,SP से लगाई न्याय की गुहार

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक आदिवासी महिला ने अपने वॉस यानी सेठ पर उसके साथ गंदी हरकत करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से की है। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए एक 21 वर्षीय आदिवासी युवती ने बताया है कि वह लुधावली की निवासी है और वह लेवर का काम करती है। वह अपने साथ 15 मजदूरों को लेकर टमाटर बांधने के लिए 250 रूपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से लेवर को लेकर अजय सेठ निवासी ग्राम तानपुर के फार्म पर लेकर गई थी।

अब वह अपने घर से सेठ के यहां पैसा लेने गई तो आरोपी अजय सेठ ने उसे पकड लिया और उससे कहने लगा कि वह उसके साथ संबंध बानएगी तभी पैसे मिलेंगे। इतना ही नहीं फिर आरोपी ने पकडकर उसे किस करते हुए उसके साथ गंदा काम करने का प्रयास किया। पीडिता ने बताया है कि उसके बाद भी आरोपी उससे फोन पर गंदी गंदी बातें करता था। जब पीडिता ने पूरी घटना अपने पति को बताई और पूरी रिकॉर्डिग जाकर उसे सुनाई तो आरोपी ने युवती के मोाबईल से रिकोर्डिग डिलीट कर उसका मोबाईल भी तोड दिया।

इसके साथ ही उसके पति के साथ भी आरोपी ने जमकर मारपीट की है। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी अजय सेठ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *