चोरों ने चोरी कर सामान को जमींन में गाढ दिया,पुलिस ने 72 घंटे में ही बरामद कर लिया

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव से आ रही है। जहां एक युवक के फार्म हाउस से खेत में गुडाई करने बाली वीडर पावर मशीन,पंप और एंगल चुराने बोले चोरो को चोरी की रिपोर्ट के महज 72 घंटे में ही दबौचते हुए चोरी गया सामान जप्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार अंकुर शर्मा पुत्र राधाकृष्ण शर्मा निवासी सिरसौद ने पुलिस थाना सिरसोद में शिकायत करते हुए बताया था कि उसके खेत से गुडाई करने वाली वीडर पावर मशीन, पम्प व एंगल को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले​ लिया था।

इस मामले में पुलिस को किसी परचित पर चोरी का शक हुआ,शक के आधार पर पुलिस ने खेत पर काम करने बाले मजदूर प्राणसिंह आदिवासी से पूछताछ की तो उसने पहले तो पुलिस को गुमराह किया। परंतु जब पुलिस ने पुलिसियां अंदाज में उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने दो साथी अनिल शर्मा और हरवंश शर्मा के साथ इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। साथ ही इस चोरी के सामान को उन्होंने पार्टस खोलकर अनिल शर्मा के मकान के पीछे गडडा खोदकर मशीन को गड्डे में छिपा दिया है।

इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और गड्डे से पूरे सामान को बाहर निकलवाकर जप्त किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्राण सिंह आदिवासी निवासी ईसागढ़ जिला अशोकनगर व अनिल शर्मा, हरवंश शर्मा निवासीगण खऱईभाट थाना सिरसौद को गिरफ्तार कर लिया है। इस सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी राजीब दुबे, जगदीश भिलाला,संतोष वैस,मनोज कुमार, विक्रम सिंह, अनूप रावत,पवन बैश,राजेश मिश्रा,अमरीश परिहार की मुख्य भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *