बेकाबू बाईक हाईवे की रैलिंग में जा भिडी,दो की हालात नाजुक-KOLARAS NEWS

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है जहां देहरदा गांव के पास एक बाइक बेकाबू होकर हाईवे की रेलिंग से टकरा गई। इस घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को उपचार के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनका उपचार जारी है। एक की हालात गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के आनुसार बदरवास थाना क्षेत्र के कंचनपुरा गांव के रहने वाले बलवीर आदिवासी ने बताया कि वह और प्रताप आदिवासी कोलारस के लेवा गांव में हीरामन बाबा के मंदिर पर बंद कटवा कर वापस अपने गांव लौट रहे थे।
तभी देहरदा गांव के पास आगे चल रही एक बाइक ने उनकी बाइक में कट मार दी जिससे उनकी बाइक हाईवे किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।