लुधावली गौशाला में गायों की मौत के बाद सामने आई युवक कांग्रेस, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग

शिवपुरी। खबर जिले के लुधावली से आ रही है। जहां बीते रोज एक ही दिन में हुई 14 गौवंश की मौत के बाद शहर में समाजसेवी संस्था सामने आकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच इन गायों की मौत के बाद अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है। आज इसे लेकर कांग्रेस ने भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे ने बताया कि लगातार लुधावली स्थित गौशाला में मृत गायों की संख्या का बढ़ना, किसी बड़े घोटाले की तरफ इशारा कर रहा है। गौशाला में गायों की मौत कोई साधारण नहीं, बल्कि यह भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार से गायों ने दम तोड़ा है। यहां हुई गायों की मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा। यहां गौशाला में गायों का तड़प-तडपकर मरना एक बड़े चारा घोटाला को उजागर करता है।
यहां गायों को समय पर न पीने का पानी मिलता है, न ही खाने को घास मिलती है। ऐसा ही हाल स्वास्थ्य व्यवस्था का भी है। ऐसे में गायें कैसे फलेंगी फूलेंगी। इन हालातों में गायें दम तोड़ती रहेगी। इसलिए आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि मृत गायों के इस मामले को लेकर गौशाला प्रबंधन और इससे जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।