अब कक्काजू के समर्थन में उतारा कलचुरी समाज,ज्ञापन सौंपकर FIR रद्द कराने की मांग

शिवपुरी। जिले के पिछोर में बीते दिनों महिलाओं को लेकर एक वायरल वीडियों के बाद केपी सिंह कक्काजू के खिलाफ एफआईआर का मामला लगातार तूल पकड रहा है। इसे लेकर कई समाज अभी तक सामने आ गए है। इसी बीच अब कल्चुरी समाज के द्वारा पिछोर विधायक व पूर्व मंत्री पर हुई एफआईआर के विरोध में पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंप कर एफआईआर की निष्पक्ष जांच कर एफआईआर को खारिज करने की मांग की है।

ज्ञापन देने पहुंचे अमित शिवहरे ने बताया कि जिले के स्वच्छ छवि के जन नेता केपी सिंह कक्काजू के विरुद्ध प्रशासन ने भाजपा के राजनैतिक प्रभाव से बिना जांच किए एक मिथ्या अपराध पिछोर थाने में पंजीबद्ध कर लिया है। जबकि उनके वीडियो तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने कभी भी किसी महिला के विरूद्ध सम्पूर्ण जीवन काल में कोई अपमानजनक बात नहीं कहीं है। विगत 30 वर्षों से विधायक केपी सिंह कक्काजू लगातार निर्वाचित होते रहे है।

भाजपा लगातार पराजित होती रही है। इससे कुपित होकर आसन्न चुनाव 2023 को देखते हुए विधायक की प्रतिष्ठा धूमिल कर उन्हें बदनाम करने के लिए यह दुष्प्रचार सोशल मीडिया व अन्य तरीकों से किया जा रहा है। इस मामले की गहन जांच करवाकर साइबर सेल उस तोड़ मरोड़ कर विडियो क्लिप को वायरल करने वाले व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार करें जिसने विधायक को बदनाम कर उनकी छवि को धुमिल कर राजनैतिक लाभ उठाने का कुचक्र रचा है। और पुलिस थाना पिछोर द्वारा दर्ज की गई आधारहीन एफआईआर को निरस्त किये जाने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *