ओझा समाज मित्र मंडल सेवा समिति ने निकाली भगवान विश्वकर्मा जी शोभा यात्रा भव्य वाहन रैली

शिवपुरी। शहर में ओझा समाज के युवाओं द्वारा पहली बार भगवान विश्वकर्मा जी शोभा यात्रा भव्य वाहन रैली के साथ निकाली।।विशाल वाहन रैली का प्रारंभ पुलिस कंट्रोल रूम पोहरी बाईपास से हुआ यह रैली अग्रसेन चौक कोर्ट रोड, माधव चौक होते हुए इसका समापन झांसी तरह पर हुआ एवं समापन के बाद पूजा करने के तत्पश्चात विशाल भंडारा किया गया।।
विशाल वाहन रैली का स्वागत एवं भगवान विश्वकर्मा का पूजन कई स्थानो पर कीया गया। इस क्रम मे वीरेंदृ रघुवंशी पूर्व विधायक, भरत रावत, राघवेन्द्र सिंह तोमर गुड्डू भैया, राकेश संवालदास जी ने भव्य स्वागत किया।। राज ओझा ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा सनातन धर्म में सृष्टि के सृजन करता है समस्त प्रकार की तकनीक इंजीनियरिंग एवं शिल्पकर्म के अधिष्ठान देवता हैं ।
Advertisement