सामुदायिक कार्यक्रम में मेहंदी एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

शिवपुरी। लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना के अंतर्गत होटल सनराइज में सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन संकल्प समाजसेवी संस्था के तत्वाधान में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेंद्र यादव और और जिला क्षय एवं एडस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉक्टर अलका त्रिवेदी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की अंतर्गत मेहंदी एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना संचालक संदेश बंसल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में व्यवस्था का तैयारी भगवत सिंह बघेल परियोजना प्रबंधक द्वारा की गई।
निर्वाचन अधिकारी बृजेंद्र यादव ने थर्ड जेंडर से कहा कि भी अपने-अपने मतदाता परिचय पत्र बनवाए और चुनावो में हिस्सा लें। डॉ अलका त्रिवेदी ने एचआईवी एड्स से जागरूक रहने और सुरक्षित जीवन जीने की सलाह दी। कार्यक्रम में सहयोग संकल्प स्टाफ द्वारा दिया गया।