TATA TIAGO CAR से कर रहे थे गांजे की तस्करी,20 लाख के गांजे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने 20 लाख रुपए का 24 किलो गांजा कार से बरामद किया है। इनके साथ 2 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि आरोपी उड़ीसा से गांजे की खेप लाए थे। दिनारा के ढांड़ गांव में खपाने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करैरा पुलिस गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के बाद स्टेडियम के सामने टीला पिछोर रोड चेकिंग लगाईं थी। इसी दौरान संदिग्ध टाटा टिआगो कार MP07CK3293 की तलाशी ली गई। कार की डिग्गी से 24 किलो गांजा बरामद हुआ था।
पूछताछ में कार के ड्राइवर ने अपना नाम सतेन्द्र पिता प्रभुदयाल रजक उम्र 27 साल निवासी थाना दिनारा का होना बताया गया। आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम प्राण सिंह लोधी पिता दशरथ सिंह लोधी उम्र 30 साल निवासी थाना पिछोर का होना बताया। पुलिस ने 20 लाख रुपए की कीमत का 24 किलो गांजा, 8 लाख रुपए कीमत की कार, 3 मोबाइल फोन जब्त किए है।
