BIG BREAKING: उपकार क्लीनिक पर सिरदर्द की दबाई लेने गई थी 21 साल की युवती,जांच के नाम पर अंदर बुलाकर किया GANG- RAPE

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस में स्थिति उपकार क्लीनिक से आ रही है। जहां एक महिला के साथ क्लीनिक के अंदर क्लीनिक के स्टाफ ने गैंगरैप की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने अपने पति से की। पति महिला को लेकर थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार एक 21 साल की महिला ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि वह सिघारपुर थाना तेदुआ की निवासी है और कोलारस में बीते तीन साल से अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती है। बीती रात्रि उसका पति घर पर नहीं था। वह घर पर अकेली थी। तभी रात्रि में उसके सिर में दर्द हुआ। जिसके चलते वह अपने घर के बाहर स्थिति उपकार क्लीनिक पर दबाई लेने चली गई।
जब वह वहां पहुंची तो वहां उसे क्लीनिक पर काम करने बाला आरोपी रवि धाकड और दिलीप धाकड दोनों क्लीनिक में मिले। महिला ने बताया कि यह क्लीनिक घर के सामने ही है तो वह दोनों आरोपीयों को पहचानती है। जिसके चलते महिला ने उनसे सिरदर्द की दबाई मांगी तो आरोपीयों ने महिला से कहा कि सिर दर्द चैक करने के लिए उसे उसकी जांच करनी पडेगी और उसे अंदर बुला लिया। जहां दोनों आरोपी उसे अंदर क्लीनिक में ले गए और वहां ले जाकर दोनों ने महिला के साथ बारी बारी से गैंगरेप किया।
इस मामले की सूचना महिला ने अपने पति को दी। पति महिला को लेकर थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने आरोपी रवि धाकड और दिलीप धाकड के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
मौत का लाइसेंस धारी है यह झोलाछाप डॉक्टर
बताया जा रहा है कि जिस क्लीनिक में यह बारदात हुई है उसका संचालक एक झोलाछाप डॉक्टर है। इस क्लीनिक को संचालित करने का शिवपुरी सीएमएचओं ने इसे खुला लाईसेंस दे रखा है। जिसके चलते आरोपी यहां खुलेआम यहां लोगों की मौत से खिलबाड करता रहा है। इस क्लीनिक में पहले भी कई बार लोगों की मौत हो चुकी है जिसपर से प्रशासन इसे महज कुछ दिन के लिए बंद कर देता है और फिर ले देकर इसे फिर से मौत की दुकान खोलने की अनुमति दे देता है।
क्या इस क्लीनिक पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर
इस क्लीनिक पर लगातार हो रही बारदातों के बाद भी प्रशासन इसे आंखे बंद कर यह घटनाएं कारित करने की अनुमति दे रहा है। अब देखना यह है कि यहां मामा शिवराज सिंह चौहान की बहना के साथ रेप के इन आरोपीयों के घरों पर प्रशासन बुलडोजर चलाता है या फिर हमेशा की तरह इस मामले को भी ले देकर प्रशासन रफा दफा करता है।
