बाइक सवारों ने पहले कार का शीशा फोड़ा: और फिर पेट्रोल डालकर कार को किया आग के हवाले

शिवपुरी। खबर शहर के शंकर कॉलोनी से आ रही है जहां बाइक सवारों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस के बाहर खड़ी कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। इसकी शिकायत कार मालिक ने कोतवाली में दर्ज कराई है। कार में आग लगाने की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।

जानकारी के आनुसार तारकेश्वरी के रहने वाले प्रॉपर्टी राजेंद्र गुप्ता की शिफ्ट डिजायर कार उनके शंकर कालोनी स्थित ऑफिस के बाहर खड़ी हुई थी। तभी शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे दो अज्ञात बाइक सवार कार के पास पहुंचते हैं, और कार के एक शीशे को तोड़कर कार के भीतर पेट्रोल छिड़क उसे माचिस की तीली जलाकर आग के हवाले कर मौके से फरार हो जाते हैं। कार को आग के हवाले करने की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।

राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि मैने अपनी शिफ्ट डिजायर को शहर के रहने वाले सज्जन को बेच दी थी उसके द्वारा कार को रिफायनेंस भी करा लिया था। शनिवार को कार को उनके सुपुर्द करना था लेकिन इससे पहले अज्ञात लोगों द्वारा कारा को आग के हवाले कर दिया गया। इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *