खेत में काम कर रही महिला की ट्रेक्टर ने नीचे आने से मौत,35 साल का नरेश भी पहिए के नीचे आ गया,दोनों की मौत

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के दो अलग अलग कॉलोनी से आ रही है। जहां दो अलग अलग हादसों में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। इस घटनाओं में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ही मामलों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

पहली घटना तेंदुआ थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह घटित हुई। जहां तेंदुआ गांव की रहने वाली 67 वर्षीय दोनाबाई धाकड़ पत्नी देवीलाल धाकड़ अपने घर से खेत के लिए निकली हुई थी। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के ड्राइवर ने बुजुर्ग महिला में टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिजन बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन बुजुर्ग महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

दूसरी घटना कोलारस थाना क्षेत्र के सुनाज गांव की है। जहां शुक्रवार की शाम 35 वर्षीय नरेश राठौर पुत्र राम दयाल राठौर की मौत ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से हो गई। परिजन नरेश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन नरेश ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक के परिजन कल्याण का आरोप है कि गांव का रहने वाला जसवंत केवट मजदूरी की कहकर नरेश राठौर को बुलाकर अपने साथ ले गया था। जसवंत ने ही ट्रैक्टर को लापरवाही से चलाते हुए नरेश को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *