पान की दुकान में चोरों ने लगाई सेंध,20 हजार की पुडिया और पान मसाला चुरा ले गए

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के राजेश्वरी रोड से आ रही है। जहां बीती रात्रि चोरों ने एक पान की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान में रखी लगभग 20 हजार रूपए की पुडिया चोरी कर ली है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार तारकेश्वरी काॅलोनी के रहने वाले रितिक सोनी ने बताया कि मेरी राजेश्वरी रोड रावत कोचिंग के पास रितिक पान भंडार के नाम की दुकान है। शुक्रवार सुबह जब मैं दुकान पर आया तो ताले टूटे हुए पड़े थे। दुकान की आधी शटर खुली थी। सामान बिखरा पड़ा था। चोर दुकान से 15-20 हजार रुपए का पान मसाला चुरा कर ले गए। दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। जिससे पता चला कि चोरी रात 2.11 बजे हुई है।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      