नगर पंचायत के कर्मचारी सरकारी काम से बदरवास से शिवपुरी आ रहे थे,गाय को बचाने के फैर में CAR पलट गई,पांच कर्मचारी घायल

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बदरवास थाना क्षेत्र के दीगोध के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस कार में नगर पंचायत बदरवास में पदस्थ कर्मचारी सबार थे जो शासकीय काम से बदरवास से शिवपुरी आ रहे थे। इस हादसे में 5 कर्मचारी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बदरवास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बदरवास नगर परिषद में पदस्थ कर्मचारी विजय गोयल, कल्याण सिंह यादव, सुमेर सिंह,नारायण रजक व मांगीलाल कबीरपंथी यह सभी लोग विभाग के शासकीय काम से बुलेरो कार से बदरवास से शिवपुरी जा रहे थे। इसी दौरान दीगोद के पास कार के सामने अचानक गाय आ गई जिसे बचाने के चक्कर में कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
कार में सवार पांचों कर्मचारियों के चोटे आई हैं। इस दौरान सिंधिया समर्थक भाजपा नेता हरीश अग्रवाल (बल्ली ठेकेदार) बदरवास से कोलारस अपनी कार से जा रहे थे हाईवे किनारे पलटी हुई कार को देखा तो उन्होंने तत्काल अपनी कार को रोककर राहगीरों की मदद से सभी घायलों को कार में से निकालकर सभी को अपनी कार से बदरवास के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उन सभी का उपचार जारी है।
