तालाब के पास मिली युवक की लाश,धारदार हथियार से की है युवक की हत्या

पिछोर। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के बघरवारा गांव से आ रही है जहां 35 साल का ग्रामीण 11 सितंबर को घर से लापता हो गया था। बुधवार को ग्रामीण का शव गांव से बाहर 2 किलोमीटर दूर तालाब के पास पड़ा मिला। मृतक के शव पर गहरे घाव के निशान है।

जानकारी के अनुसार मालिकराम जाटव पत्नी और बच्चों के साथ खेत पर रहता था। 11 सितंबर की रात 9 बजे वह अपने घर पर बिना बताए चला गया था। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। आज मालिकराम का शव गांव से बाहर 2 किलोमीटर तलैया के पास पड़ा मिला।

मालिकराम के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए वार के निशान हैं। अत्यधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। मायापुर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *