खेत पर लटका मिला धनपाल यादव का शव, परिजन बोले हत्या कर लाश टांग दी

शिवपुरी। ख़बर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के खडीचरा गांव के रहने वाले 45 साल केर युवक का शव मंगलवार की रात उसी के खेत पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मायापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में परिजन हत्या कर लाश को टांगने का आरोप लगा रहे है।
जानकारी के अनुसार खडीचरा गांव का रहने वाला 45 साल का धनपाल उर्फ रामपाल यादव पुत्र नथन सिंह यादव अपने डलई वाले खेत पर था। जहां उसने मंगलवार की रात खेत में लगे जामफल के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने मामले को संदिग्ध मानते हुए हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका कर हत्या की बात कह रहे है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
Advertisement