शहर में शराब पीकर वाहन चलाते मिले तो खैर नही, आज बिना हेलमेट के 85 तो शराब पीकर वाहन चलाते 6 पर कार्यवाही

शिवपुरी। आज शहर में पूरे दिन यातायात पुलिस की सघन कार्यवाही जारी रही। आज अभियान के तहत यातायात पुलिस शिवपुरी द्वारा बिना हेलमेट पहने 85 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर 21250 समन शुल्क बसूला गया एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 06 वाहन चालकों जिसमें 04 फोर व्हीलर एवं 02 टू व्हीलर शामिल है पर चलानी कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही यातायात पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत आज माधव चौक शिवपुरी पर लगभग 250 लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। आज शराब पीकर वाहन चलाने की कार्यवाही में HR 06 AT 9288 के चालक सुरेंद्र जाट निवासी फतेहपुर, MP 33 T 1053 बुलेरो भूपेंद्र धानुक निवासी पोहरी, MP 09 CD 2418 रामू सोनी निवासी लुहारपुरा, एमपी 33 टी 1471 मंकेश सैन निवासी झांसी तिराहा कार शराब पीकर चलाते मिले।
इसके साथ ही 2 लोग बाइक भी शराब चलाकर पीकर मिले जिसमें एमपी 33 एमएल 0430 के चालक विक्की सचदेवा,एमपी 33 एमक्यू 2357 के चालक राहुल भी शराब पीकर बाइक चलाते मिले जिनपर यातायात पुलिस ने कार्यवाही की।