आखिर इन घरों में कैसे मनेगी दीपावली, मिट्टी के दीपक बनाने बाले कुम्हारों का पूरा सामान बारिश से जल गया

शिवपुरी। बीते दो दिन से शहर में हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों को तो पूरी तरह से तबाह किया है। इसके साथ ही अब बारिश की मार ने कुम्हारों को भी पूरी तरह से वर्वाद कर दिया है। दीपावली और करवाचौथ से पहले कुम्हारों ने करवा और दीपक बनाने की अपनी तैयारीयां पूर्ण करते हुए इन्हें बना लिया। परंतु बेमौसम हुई बारिस से इनका सब कुछ गलकर मिट्टी हो गया।

जानकारी के अनुसार शहर के तारकेश्वरी कॉलोनी में निवासरत लगभग एक दर्जन कुम्हारों के परिवार दीपक मटके और करवों से चलते है। इसके चलते सभी परिवारों ने दीपावली और करवाचौथ को लेकर करवें तैयार कर लिए थे। परंतु कल हुई बारिश के बाद यह सब पूरी तरह से गलकर मिट्टी में मिल गए।

वार्ड नंबर 20 के पार्षद विजय शर्मा ने बताया है कि बारिश के चलते जो नुकसान इन्हें हुआ है। इसे लेकर उन्होंने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से इनका दर्द रखा है। जिसपर कलेक्टर ने इनका सर्वे कराकर नुकसान का आंकलन कराकर इन्हें मुआवजा देने की बात कही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *