पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू के समर्थन में उतारी क्षत्रिय महासभा और जिला कांग्रेस कमेटी,बोली FIR बापस लो

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास पहुंचे क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारीयों ने कल पिछोर में हुई कक्काजू पर एफआईआर को लेकर विरोध दर्ज कराया। क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारीयों का आरोप है कि लगातार 6 बार से विधायक रहे केपी सिह कक्काजू पर झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस एफआईआर को बापस लिया जाए।

आज पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिला महिला कांग्रेस कमेटी और क्षत्रिय महासभा के द्वारा एसपी को ज्ञापन सौंप कर विधायक केपी सिंह कक्काजू पर दर्ज कराई गई एफआईआर की निष्पक्ष जांच करवाकर खारिज करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले: खिसियानी बिल्ली खंभा-नोचे
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी पर वार करते हुए कहा कि पिछोर विधायक पिछले छह बार से लगातार जीत रहे हैं। इसमें पिछोर की जनता उनका भरपूर सहयोग करती है लगातार भाजपा द्वारा पिछोर विधायक को हराने का प्रयास किया। लेकिन उनका यह प्रयास असफल रहा। इस बार के चुनाव में भाजपा ने पिछोर विधानसभा में ओछी मानसिकता का परिचय दिया है।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजु ने अपने कार्यकाल में हर घर की समस्या को अपने परिवार की समस्या की तरह माना है। आज पिछोर की जनता विधायक को अपने परिवार का सदस्य मानती है यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी खिसियानी बिल्ली की तरह खंबा नोच रही है। जो वीडियो भारतीय जनता पार्टी ने तोड़ मरोड़कर कर पेश किया है उस वीडियो की एक क्लिप पेन ड्राइव में डालकर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी गई है। जिसकी जांच कर वीडियो को तोड़-मरोड़ कर जारी करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने भी सौंपा ज्ञापन
पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजु पर हुई एफआईआर के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से दर्ज की गई एफआईआर की निष्पक्ष जांच कर एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है।

क्षत्रिय महासभा के रघुराज सिंह ने बताया कि विधायक केपी सिंह पर राजनीतिक द्वेष भावना के चलते मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले की बारीकी से जांच होनी चाहिए इसी के संदर्भ में आज एसपी को एक ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *