सहाब! मेरा जेठ मुझसे बिस्तर शेयर करने की कहता है,मेरे उपर गंदी नजर है,पति से शिकायत की तो मुझे ही पीट दिया

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है।। जहां एक महिला ने अपने ही जेठ पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि उसके जेठ की उसपर गंदी नजर है। उसका जेठ उससे विस्तर शेयर करने का दबाब बनाता है। जब इस मामले की शिकायत उसने अपने पति से की तो पति ने भी उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से की है। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
जानकारी के अनुसार एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया है कि वह मायापुर के धर्मपुरा गांव की निवासी है। 3 साल पहले उसकी शादी नयागांव पहाडपुर के युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी पति का बडा भाई यानी जेठ की उसके उपर गंदी नजर है। उसका जेठ उसकी आवरू लूटना चाहता है और वह उसे विस्तर शेयर करने की कहता है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने अपने पति से की तो पति ने भी उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।