जनसुनवाई में पहुंचे नवागत ज्योनिंग पाने बाले शिक्षक,बोले 5 माह से नौकरी कर रहे है सैलरी नहीं मिल रही

शिवपुरी। आज शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे पोहरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के शासकीय शिक्षकों ने 5 माह ज्योइन करने के बाद भी आज दिनांक तक सैलरी नहीं मिले की शिकायत दर्ज कराई है। शिक्षकों का कहना है कि सैलरी नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पढ रहा है।
कलेक्टर से शिकायत करते हुए शिक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अप्रैल माह में हमारी ज्वाइनिंग हुई थी तभी से लेकर आज तक हम निरंतर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण का कार्य करते आ रहे हैं। लेकिन विभाग के द्वारा पोहरी ब्लॉक के लगभग डेढ़ सौ शिक्षकों को एक माह का भी वेतन उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे सभी शिक्षकों को आर्थिक परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है। पोहरी ब्लॉक के लगभग सभी शिक्षक अन्य जिलों से शिवपुरी जिले में पदस्थ किए हैं। क्षेत्र में भी हमारे मिलने-जुलने वाले नहीं है।
अब तक अपने परिचितों और रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर हम अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे थे। लेकिन 5 माह गुजर जाने के बाद भी हमें वेतन नहीं मिल सका है। इसी की दरख़्वास्त लगाने आज कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी के पास आए हैं और जल्द से जल्द वेतन दिलाए जाने की मांग की है।
