BIKE से कर रहे थे गांजे की तस्करी: 20 किलों गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पुलिस ने गांजे के खिलाफ बडी कार्यावाही को अंजाम देते हुए दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी यूपी से गांजा लाकर करैरा में सप्लाई करते थे। जिन्हें बाईक के साथ पुलिस ने दबौचा है।
थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया है कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश झांसी की और से गांजा लेकर आ रहे है। इस सूचना पर आई लव तिराहे पर उन्होंने चैकिंग पॉइंट लगाया। चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर की बताई मोटर साइकल आते हुए दिखाई दी। इसे रोककर तलाशी ली तो 20 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। बाइक मायाशिव उर्फ शिवा लोधी पुत्र बलवान लोधी उम्र 20 वर्ष नि. ग्राम जुझाई थाना करैरा चला रहा था।
गांजा लेकर उसके पीछे कुनाल उर्फ अजय राजपूत पुत्र रामनारायण राजपूत उम्र 23 वर्ष नि. ग्राम बैदोरा थाना बबीना झांसी उत्तर प्रदेश बैठा हुआ था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़ लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार गांजे का बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपये है। आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा, कलेस्तुस लकड़ा, प्रवीण त्रिवेद्वी,मोहन सिंह बघेल,अनूप कुमार, हरेंद्र गुर्जर, आलोक जैन, संजीव श्रीवास्तव, देवेश तोमर, सोनू श्रीवास्तव, संतोष पाठक, राजेन्द्र शर्मा, संदीप चौहान, आलोक व्यास की सराहनीय भूमिका रही।