मुकेश रावत की गांव से 1 किमी दूर रेलवे ट्रेक पर मिली कटी हुई लाश

शिवपुरी। खबर ​जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम रायश्री से आ रही है। जहां आज एक युवक की रेलवे ट्रेक पर लाश मिली है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश के टुकडों को उडाकर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार सुबह रायश्री रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर असुआखेड़ी गांव के पास ग्रामीणों ने रेलवे ट्रेक पर विक्षिप्त हाल में एक युवक का शव देखा गया। इसकी सूचना तत्काल सिरसोद थाने में दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त मालाखेड़ी गांव के रहने वाले मुकेश रावत उम्र 37 साल के रूप में की है।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक मुकेश के एक बेटा और एक बेटी है। मुकेश का शव गांव से एक किलोमीटर दूर रेलवे ट्रेक पर मिला है। सुसाइड या फिर एक्सीडेंट पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *