रास्ते में पत्थर डालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,जमकर चले लाठी डंडे,6 के खिलाफ मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के कडेसरा गांव से आ रही है। जहां रास्ते में पत्थर डालने को लकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में दोनों और से जमकर लाठी डंडे चले है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कडेसरा गांव के रहने वाले राजाराम यादव के यहां निर्माण कार्य चल रहा था इसके चलते राजाराम के परिवार के द्वारा पत्थरों की दीवार के सहारे पत्थर फेंक दिए थे। यह पत्थर रास्ते पर भी बिखर गए थे। जब इसका विरोध गांव के रहने वाले दूसरे यादव परिवार ने किया तो पहले मुंहवाद हुआ फिर दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे झगड़े को शांत कराया। इसके बाद घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस झगड़े में तेंदुआ थाना पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर संतोष यादव, नेतम यादव, सावधान यादव और छोटू यादव के खिलाफ और दूसरे पक्ष की शिकायत पर राजाराम यादव और गोविन्द यादव पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
