महिलाओं के प्रति वायरल हुए वीडियों के बाद पिछोर विधायक KP सिंह ने VIDEO जारी कर मांगी महिलाओं से माफी, BJP बोली FIR दर्ज कराएगें

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर विधानसभा से है। जहां बीते रोज ​पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू का वीडियों वायरल होने के मामले मेें अब पिछोर विधायक केपी सिंह को मांफी मांगनी पडी है। इसे लेकर अब पिछोर विधायक ने वीडियों जारी कर महिलाओं से मांफी मांगी है। परंतु इस मौके की तलाश में भाजपा लंबे समय से थी और आज भाजपा ने इसी वायरल वीडियों को आधार बनाकर केपी सिंह को घेरने का प्रयास किया है। इसे लेकर अब भाजपा महिला मोर्चा के जरिए इस मामले में थाने में शिकायत और एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में है।

पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू ने एक वीडियों जारी करते हुए अपना पक्ष रखते हुए बताया है कि उसने इस बयान को तोड मरोड कर पेश किया गया है। यह काम विपक्ष के द्धारा किया गया है। इस मामले को लेकर भाजपा ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी भी बीच में आ गई है। जिसमें आप की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मनीषा सिंह तोमर ने इस मामले को लेकर वीडियों जारी करते हुए विधायक से माफी मांगने की कहा था। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने पिछोर में धरना प्रदर्शन करने की बात कही थी। इसी के साथ शिवपुरी में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने इस मामले में महिला मोर्चा द्धारा पिछोर थाने में प्रदर्शन करते हुए एफआईआर की बात कही है।

क्या है पूरा मामला
दसअसल बीते रोज जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र से लगातार 6 बार विधायक रहे केपी सिंह कक्काजू ​चुनाव से पहले अपने समर्थकों से चर्चा करने उनके बीच पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने समर्थकों से यह पूछा कि वह चुनाब लडे या न लडे। अगर वह चुनाव लडेगें तो समर्थक उनका किस प्रकार से सहयोग करेंगे। इस चर्चा में उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कही ऐसा न हो जाए कि उनका हाल उस बूढे दूल्हे की तरह हो जाए कि दूल्हा बूढा होने पर पत्नि के घर में दूसरे आते है और दूल्हा बैठा देखता रहता है।

हालांकि उनके द्वारा वीडियो जारी कर अपना स्पष्टीकरण दे दिया है और माफी भी मांग ली है। इस वीडियो में केपी सिंह कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया ज रहा है और मेरे विपक्षी लोग इसका दुरूपयोग कर रहे हैं। मेरी सबसे प्रार्थना है कि मेरे द्वारा न तो कोई वक्तव्य दिया गया है और न ही मेरा ऐसा कोई इरादा है। मैं सारी महिलाओं का सम्मान करता हूं और किसी को मेरे इस कथन से ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा चाहता हूं।

इस मामले को लेकर भले ही केपी सिंह कक्काजू ने माफी मांगकर अपना स्पष्टीकरण दे दिया है। परंतु भाजपा इसे मौके पर चौके के रूप में लेना चाहती है और अब भाजपा महिला मोर्चा इस मामले में प्रदर्शन कर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *