हत्या के मामले में आजीवन सजा का आरोपी 8 साल से चल रहा था फरार,पुलिस ने दबौचा

शिवपुरी। खबर जिले के बामौरकलां थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पुलिस ने 8 साल से पुलिस को चकमा दे रहे हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता ​हासिल की है। उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। जिसके चलते यह आरोपी तभी से फरार चल रहा था।

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने अपने सभी थाना प्रभारीयों को शक्त आदेश दिए है कि स्थाई बारंटीयों को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाए। जिसपर से बीते रोज बामौरकलां और करैरा थाना पुलिस के हाथ 8 साल से फरार चल रहे आरोपी को पकडने में सफलता मिली है।

बामौरकलां थाना प्रभारी पुनीत बाजपेई को ​मुखबिर से सूचना मिली कि श्रीमान ​द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश करैरा की कोर्ट से धारा 302,147,148,149 आईपीसी में आरोपी अनिल पुत्र अनूप सिंह लोधी निवासी सिल्लारपुर थाना करैरा दोष सिद्ध होने के बाद से बीते 8 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है वह पिपरा के आगे हनुमान मंदिर के पास खडा है।

इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी बामौरकलां पुनीत वाजपेई,रघुवीर सिंह पाल, आकाश सिंह, मोहित शर्मा एवं थाना करैरा से संजय भगत, आलोक जैन के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *