NP शर्मा के घर के पास में 61 लीटर कच्ची शराब लेकर खडा था आरोपी, पुलिस ने दबौच लिया

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के मुडखेडा टॉल प्लाजा के पास से आ रही है। जहां आज पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को 61 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी इस शराब को बेचने की फिराक में था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 34 2 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह ने जिले में अवैध शराब के प्रति जीरो टॉलरेंस के निर्देश सभी थाना प्रभारीयों को दिए है। इसकी के चलते आज थाना प्रभारी सुभाषपुरा कुसुम गोयल ने आज मुखबिर की सूचना पर ग्राम मुङखेङा एन पी शर्मा के घर के सामने आम रोङ पर अवैध शराब की सूचना मिली थी।
जिसपर से पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी फरियाद खांन पुत्र जानी उर्फ अजीज खांन उम्र 55 साल निवासी ग्राम मुङखेङा को पकडे का प्रयास किया तो आरोपी भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड लिया। मौके पर आरोपी फरियादी खांन के कब्जे से कुल 61 लीटजर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव को बिधिबत जप्त किया गया ।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया। आऱोपी को माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश किया जावेगा। आरोपी को गिरफ्तार करने में समस्त हमराही फोर्स की अहम भूमिका रही। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा कुसुम गोयल, महेशदत्त शर्मा, हरी सिंह,सोनू गुर्जर, धर्मेन्द्र शर्मा, पवन कुमार, राधाकृष्ण धाकङ की अहम भूमिका रही ।