शासकीय जमींन को बेचने बाले भू- माफिया इकबाल खान के सामने नतमस्तक प्रशासन,कलेक्टर से शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक भू माफिया ने खुलेआम सरकारी जमींन ही बेच डाली। हद तो तब हो गई कि इस भू माफिया के सामने पूरा प्रशासन नतमस्तक है। जो प्रशासन की आंखों के आगे खुलेआम शासकीय जमींन को खुर्द बुर्द कर बेच रहा है। इस मामले की शिकायत स्थानीय प्रशासन से की। परंतु जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो इस मामले में तत्काल कलेक्टर से शिकायत की गई है। जहां कलेक्टर ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

जानकारी के अनुसार नरवर तहसील की शासकीय भूमि नरवर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 9 में स्थित फॉरेस्ट चौकी के पास नरवर सतनवाड़ा मार्ग पर दाएं ओर मैंन सड़क किनारे सर्वे नंबर दो कि शासकीय भूमि को भू माफिया इकबाल खान द्वारा फर्जी तरीके से अवैध नोटरी कराकर 3 लाख 70000 रुपए में माखन बघेल को बेचकर अवैध दुकाने एवं अवैध मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

आश्चर्य की बात तो यह है कि यह पूरा मामला नरवर तहसीलदार अमित दुबे एवं नरवर नगर पंचायत सी एमओ प्रवीण नरवरिया के संज्ञान में होने के बावजूद भी भू माफिया इकबाल खान के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इन अधिकारियों द्वारा उक्त भूमाफियाओं को अपना पूरा सहयोग एवं संरक्षण देकर भू माफिया द्वारा अवैध अतिक्रमण कर अवैध दुकानों की छत डलवाकर प्लास्टर करवा दिया गया है।

उक्त संबंध में नरवर के भाजपा नेताओं ने जिला शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से एक आवेदन देकर नरवर तहसीलदार अमित दुबे एवं नरवर नगर पंचायत सीएमओ प्रवीण नरवरिया को तत्काल नरवर से हटकर इन अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करने एवं करोड रुपए की शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर बुलडोजर चलाने एवं शासकीय भूमि को क्रिय विक्रय करने वाले भू माफिया इकबाल खान एवं माखन बघेल पर एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजने की मांग की

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *