सब्जी बाली के साथ जमकर मारपीट, रेता पर पटककर कपडे तक फाड डाले,कोतवाली में शिकायत

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के बडौदी से आ रही है। जहां एक सब्जी बाली महिला ने अपने ही पडौस में रहने बाले दो युवकों पर छेडछाड का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार एक 35 साल की महिला ने पुलिस थाना कोतवाली में बताया कि वह बडौदी में सब्जी की दुकान लगाती है। आज भी वह अपनी दुकान पर बैठी थी तभी पडौस में रहने बाले आरोपी गोलू यादव पुत्र सुघर सिंह यादव और भूरा यादव वहां आ गए और महिला के साथ गाली गलौच करने लगे।
जब महिला ने इस बात को लेकर आपत्ति दर्ज कराई तो दोनों आरोपीयों ने महिला की रेता पर पटककर उसकी जमकर मारपीट करते हुए कपडे तक फाड डाले। इस मामले की शिकायत पीडिता ने कोतवाली में की। जहां पुलिस ने महिला से शिकायती आवेदन लेकर मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।