रक्षक खुलेआम बने हुए है भक्षक:डिप्टी रेंजर की मिली भगत से काटे जा रहे है हरे भरे वन

शिवपुरी । खबर जिले के बदरवास बदरवास वन परिक्षेत्र से आ रही है। जहां एक तरफ तो मध्यप्रदेश शासन के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वन विभाग को प्लांटेशन देकर वन परीक्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। लेकिन वन विभाग में पदस्थ डिप्टी रेंजर की मिलीभगत से जंगलों का सफाया हो रहा है।

ऐसा ही एक मामला बदरवास वन परीक्षेत्र की सब रेंज गणेश खेड़ा बीट गणेश खेड़ा सोनपुरा बीट मामला संज्ञान में आया है जानकारी के अनुसार गणेशखेड़ा सोनपुरा पिपरोदा खेरोना वन परिक्षेत्र बदरवास रेंजर की मिलीभगत से जंगलों का सफाया करवाया जा रहा है यह कोई नया मामला नहीं है कि बदरवास रेंजर को इस बात की भनक ना हो कि मेरे वन परिक्षेत्र में जंगल काट रहे हैं।

इसकी सूचना कई बार ग्रामीणों ने वन परीक्षेत्र अधिकारी सहित आला अधिकारियों दी ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई है एब दूरभाष पर भी दी गई लेकिन आज दिनांक बदरवास रेंज में पदस्थ जिम्मेदारो ने कोई भी कार्रवाई करना उचित नहीं समझा यदि इनके द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की गई होती तो आज गणेश खेड़ा सोनपुरा पिपरोदा खेरोना उदली आदि गांवों की जंगलों की सफाया नहीं होता।

अब देखना है कि शिवपुरी जिले के नवागत जिला अधिकारी जंगलों को बचाने में कितनी भूमिका निभा पाते हैं यह तो आने वाले समय मे ही पता चल पाएगा यदि डीएफओ द्वारा गणेश खेड़ा सोनपुरा सब रेंज गणेशखेड़ा का भ्रमण किया तो दूध का दूध पानी का पानी नजर आ जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *