पहले शराब पिलाई: फिर युवक को इतना पीटा कि उसने दम तोड दिया

शिवपुरी ।खबर शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के सेसई खुर्द गांव में शुक्रवार की रात धर्मवीर कुशवाह उम्र 30 साल नाम के ग्रामीण को गांव का ही रहने वाला रानू यादव उड़द की फसल निकलवाने की कहकर घर से ले गया था। तभी रानू यादव ने किसी विवाद के चलते धर्मवीर कुशवाह की बेरहमी से मारपीट कर दी सूचना के बाद धर्मवीर की पत्नी रेखा कुशवाह ने बदरवास थाने में शिकायत दर्ज करवाई और घायल अपने पति को उपचार के लिए शनिवार की सुबह जिला अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन धर्मवीर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक के भाई ब्रजेश कुशवाह ने बताया कि रानू यादव के आतंक से गांव के लोग भयभीत हैं। रानू मेरे भाई को घर से बुलाकर ले गया था फिर रानू ने पहले मेरे भाई को शराब पिलाई और उसकी लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी ।
इस मामले में बदरवास थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि दोनों ने पहले शराब पी इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। रात में ही मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कराने के बाद घायल को जिला अस्पताल रैफर कर भर्ती कराया था। अभी सूचना मिली है कि उपचार के दौरान धर्मवीर कुशवाह की मौत हो गई। परिजनों के बयान के बाद हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।